छिबरामऊ के तालग्राम थाना क्षेत्र के रोहलीन गांव के जाहरा देवी मंदिर में भादौ मास के चौथे अंतिम शनिवार को मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़ कई कुंतल भक्तों ने चढ़ाया अनाज। शनिवार की सुबह 6:00 से लेकर शाम 7:00 बजे तक भक्तों का मंदिर में लग रहा तता। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी रहा मुस्तैद।