मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना समेत अन्य थाना क्षेत्र में सोमवार शाम पांच बजे तक दशहरा पर्व को लेकर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। गायघाट थाना क्षेत्र के रामनगर, भूसरा,बाघाखाल, बोआरीडीह, लोमा, मैठी, बखरी,महमदपुर सूरा समेत अन्य पंचायत के विभिन्न गांव में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।