फालना में शनिवार दोपहर 2 बजे तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई। मात्र 20 मिनट की बारिश ने शहर की सड़कों पर पानी भर दिया। बारिश के दौरान वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा।बारिश से सत्ताईस पुलिया नदी, मंगई नदी, खारेश्वर नदी, निंबेश्वर नदी में तेज बहाव शुरू हो गया। लुक्का वाली और इंदिरा कॉलोनी नाले में भी पानी की आवक हुई।