बड़वानी में गणेश महोत्सव का समापन श्रद्धालुओं ने गणपति प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ किया। श्रद्धालुओं ने अपने घरों और पंडालों से गणेश प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकाली। शहर के राजघाट रोड स्थित पुराने फिल्टर प्लांट परिसर में बने नर्मदा कुंड में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। शहर में भक्ति गीतों और गणपति बप्पा मोरया के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है।