बक्सर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कमरपुर गांव में एक किसान की धारा प्रवाहित बिजली तार की चपेट में आने से मंगलवार को करीब 11:00 बजे दिन में मौत हो गई। मृतक की पहचान कमरपुर निवासी योगेंद्र यादव (37 वर्ष) के रूप में हुई है। वह अपने खेत में पशुओं के लिए घास काट रहे थे, तभी जर्जर तार के संपर्क में आ गए और घटनास्थल पर ही गंभीर रूप से झुलस गए।