झुंझुनू प्रभारी सचिव डॉक्टर समित शर्मा शनिवार को झुंझुनू जिले के दौरे पर रहे शनिवार शाम 4: बजे के आसपास झुंझुनू के बाकरा व ढेवा का बास गांव में अति वृष्टि का निरीक्षण किया तो साथ ही गांव में सरकारी स्कूलों के भवनौं का भी निरीक्षण किया झुंझुनू के शहीद परमवीर पीरू सिंह स्कूल के भवन का भी निरीक्षण किया जहां पर जो जर्जर हालत लगी उनको देखकर निर्देश जारी किये हे