कलेक्टर आदित्य सिंह ने एकीकृत शाला शासकीय माध्यमिक विद्यालय मसीदपुर के प्राचार्य श्याम रघुवंशी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 28 अगस्त को औचक निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अधिकांश छात्र-छात्राएं अनुपस्थित पाए गए और निशुल्क पुस्तकों का वितरण नहीं किया गया था। प्राचार्य पर पदीय दायित्वों का ठीक से निर्वहन नहीं करने और लापरवाही बरतने का आरोप है।