अहरौरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आर्थिक प्रलोभन और शैतानी शक्तियों से मुक्ति दिलाने का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने वाले मुख्य आरोपी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूछताछ में मुख्य आरोपी ने बताया कि वह तमिलनाडु का रहने वाला है। उसे मिर्जापुर और चंदौली का प्रभारी बनाया गया है।