प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध ने कहा कि वे आभारी है कि प्रधानमंत्री को हिमाचल की याद आई। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रदेश में भारी बारिश से हुए नुकसान के लिए केंद्र राहत पैकेज देगा। मंत्री ने बताया कि 2023 में जहां 11000 करोड़ का नुकसान हुआ था वहीं इस बार भी आंकड़ा 4500 करोड रुपए तक पहुंच गया है।