गुरुवार को रात 10:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार नीमच जिले की जीरन पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 550 किलो डोडाचूरा सहित एक पिकअप वाहन और बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक जप्त की है। इस कार्रवाई में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनके पास से करीब 13 लाख 50 हजार रुपये की सामग्री जब्त हुई।