जिले के केलवाडा कस्बे सहित अन्य गांवों व कस्बों में कॉमन करैत सांप का कहर लगातार जारी है। केलवाड़ा मेंआधी रात को एक घर में सांप घुसने से हड़कंप मच गया। घबराए लोगों ने मौके पर ही सांप को मार डाला। बताया जा रहा है कि कॉमन करैत एशिया के सबसे जहरीले सांपों में गिना जाता है। कुछ दिनों पूर्व इसी जहरीले सांप के काटने से तीन बच्चों और एक विवाहिता की मौत हो चुकी है।