शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे ट्रेन संख्या 22656 से यात्रा कर रहे 36 वर्षीय हरि कृष्णदास, निवासी असम, ट्रेन के गेट पर बैठे थे। गरोठ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुर्लासी स्टेशन पर नींद का झोंका आने से वे ट्रेन से नीचे गिर गए। हादसे के बाद घायल यात्री स्वयं चलकर स्टेशन पहुंचे और घटना की जानकारी दी।