फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के इंद्रा नगर इलाके सें महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला चांदनी की माँ की माने तो अपने भतीजे सें उधारी के ₹50000/- मांगे थे। जिसको लेकर कहासूनी हुयी ऒर घर में घुसकर मारपीट की है। जिससे चांदनी नामक महिला घायल हुयी है। मामले मों लेकर पीड़ित नें पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी है।