चित्रकूट एसपी कार्यालय ने तैनात पुलिस जवान धर्मेंद्र प्रजापति पर पत्नी पिंकी प्रजापति नि०महोबा ने प्रताड़ित कर घर से निकाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया उसकी शादी बेलाताल नि० धर्मेंद्र प्रजापति के साथ1वर्ष पहले हुई थी, 7 माह पहले उसके पति ने उसे घर से निकाल दिया। जिससे न्याय की फरियाद लेकर वह आज शुक्रवार की दोपहर 12 बजे फिर एसपी कार्यालय पहुंची है।