थाना जैतपुर क्षेत्र के ग्राम गढ़िया प्रतापपुर निवासी जवान अमित चौहान का पार्थिव शरीर सोमवार को पैतृक गांव पहुंचा। दोपहर करीब 12 बजे पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान ग्रामीणों और परिजनों ने नम आंखों से वीर सपूत को श्रद्धांजलि दी। बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह भी पहुंचीं और पुष्प अर्पित कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।