घोसी विधायक काॅमरेड रामबली सिंह यादव जी के अनुशंसा और अथक प्रयास से ग्रामीण कार्य विभाग ने घोसी विधानसभा क्षेत्र में कुल -15 पुलों की स्वीकृति प्रदान की है इसमें 6 उच्चस्तरीय पुल भी शामिल हैं ! इसमें काको प्रखंड अंतर्गत *"कोसियावां पुल"* जो टेन्डर के अंतिम प्रक्रिया में है जिनका निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा ! उक्त आशय की जानकारी विधायक जी ने दी।