नेपाल हिंसा में गाजियाबाद के ट्रांसपोर्टर की पत्नी की मौत हो गई। दोनों काठमांडू घूमने गए थे। जिस होटल में पति-पत्नी रुके थे, उपद्रवियों ने उसे आग के हवाले कर दिया। राहत-बचाव टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों का रेस्क्यू शुरू किया। होटल के नीचे गद्दे बिछाए गए। आग से बचने के लिए पति-पत्नी ने होटल की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी थी।