उदयपुर जिले के डबोक थाना पुलिस ने शुक्रवार शाम 7 बजे कार्रवाई करते हुए एक होटल के किचन से अवैध शराब जब्त की। वही एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल, सहायक पुलिस अधीक्षक आशिमा वासवानी के सुपरविजन में थानाधिकारी हुकमसिंह के नेतृत्व मे कार्रवाई की।