सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में ताल्लुका रूपवास में आमजन को सस्ता,शीघ्र व सुलभ न्याय दिलाए जाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। कुल 194 लंबित प्रकरणों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत के जयप्रकाश पाराशर अधिवक्ता एवं अमित शर्मा तहसीलदार को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया।