पिछोर थाना अंतर्गत ग्राम मनका निवासी बुजुर्ग फरियादी ने आज गुरुवार को सुबह 11:30 बजे जानकारी देते हुए बताया है कि मेरे ग्राम के ही एक दबंग व्यक्ति ने मेरा चारा घास एवं फसल को मवेशियों द्वारा चरा ली है। बुजुर्ग फरियादी ने जब रोका तो फरियादी को दबंग व्यक्ति ने दी गाली गलौज और मारने पीटने की दी धमकी।फरियादी ने पुलिस थाना पिछोर में शिकायत दर्ज कराई।