जलडेगा पीएम श्री एस एस प्लस टु उच्च विद्यालय स्थित खेल मैदान में 8 सितम्बर से आयोजित पांच दिवसीय मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा के स्मृति में आयोजित अंतर राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट का सपामन शुक्रवार को किया गया, पांच दिवसीय टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया तथा फाइनल मैच अजय ब्रदर्स B बनाम अजय ब्रदर्स A बरसलोया टीम के बीच खेला गया।