पैगंबर हजरत मोहम्मद की पैदाइश जश्न मिलाद-उन-नबी के मौके पर लालगंज नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बड़ी मस्जिद से भव्य जुलूस निकाला गया. जो पुरानी पोस्ट ऑफिस चौक, गांधी चौक होते हुए तीनपुलवा चौक पर पहुंची. जुलूस में मुस्लिम भाइयों ने हजरत मोहम्मद साहब के नाम का नारा बुलंद किया. इस दौरान 'पत्ती पत्ती फूल फूल या रसूल या रसूल", "सरकार की आमद मरहबा, मुख्तार की आमद