मनावर में पिछले पांच दिनों से हो रही लगातार बारिश ने खरीफ फसल सोयाबीन को नुकसान पहुंचाया है। मनावर विकासखंड में अब तक 620 मिलीमीटर (24 इंच) बारिश दर्ज की गई है।किसान कैलाश पाटीदार ने रविवार शाम 5:00 मीडिया को जानकारी देते बताया कि बारिश के कारण सोयाबीन की फसल पीली पड़ गई है। पौधों में बीमारियां लग गई हैं।