भारी बारिश के कारण कीरतपुर-मनाली फोरलेन बार-बार बाधित हो रहा है। कई बार सड़क पूरी तरह से बंद होने की वजह से यातायात पुराने एनएच से वाया स्वारघाट डायवर्ट करना पड़ रहा है। इन हालातों में बिलासपुर जिला की सीमा पर गरामोड़ा और बलोह टोल प्लाजा पर शुल्क वसूली किसी भी लिहाज से तर्कसंगत नहीं है। फोरलेन की हालत में अपेक्षित सुधार नहीं होने तक टोल टैक्स न लिया जाए।