बांदा चित्रकूट मुख्य सड़क में शिवरामपुर के पास आज मंगलवार की सुबह 7 बजे बाइक सवार युवक केदार पुत्र फूलचंद और लक्ष्मण पुत्र मोहन निवासीगण भरतकूप घायल हो गए। दोनों युवक शिवरामपुर से भरतपुर जा रहे थे,तभी शिवरामपुर के पास ही यह हादसा हो गया। वहीं घायलों को भांगा CHC जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घायलों ने आज मंगलवार की सुबह 9 बजे घटना की जानकारी दी है।