मैंहर जिला अंतर्गत रामनगर मार्ग स्थित गोरसरी घाटी में स्कूटी व 2 पहिया वाहन के मध्य हुई भिंड़त।इस हादसे में 2 पहिया वाहन सवार 2 युवक व स्कूटी सवार 1 युवक हुआ घायल, काफी देर तक रास्ते मे ही पड़े रहे।इस दौरान वहां से गुजरे राहगीरो ने घायलो को एम्बूलेंस में लाद इलाज वास्ते शिविल अस्पताल अमरपाटन में किया भर्ती,1 युवक की हालत काफी नाजुक होनी बताई गई है।