शहर के इंदिरा चौक के पास में रविवार रात करीब 11:00 बजे के आसपास में तेज रफ्तार कार सवार ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर लगने से बाइक पर बैठा एक युवक दूर जाकर गिरा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई, कार चालक को रोक लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच।