शुक्रवार देर शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला रिश्तेदार के साथ हो रही छेड़खानी का विरोध करने पर एक युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना के बाद मौके पर तनाव फैल गया, लेकिन पीड़ित के परिजनों और स्थानीय लोगों की सूझबूझ से आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। घायल युवक को डीएमसीएच के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया है।