बैकटपुर में भाजपा नेत्री झुनकी देवी के नेतृत्व में बिहार विधानसभा को लेकर ग्रामीण महिलाओं के साथ बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में गुजरात से आई भाजपा के प्रखर नेत्री एवं गुजरात बाल संरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्ष जागृति हरेन पांडिया भी शिरकत की है। झुनकी देवी ने पांडिया को अंग वस्त्र व फूल माला से स्वागत किया है। पांडिया ने बूथ मजबूत करने के ट्रिक भी बताया है।