आरी गांव निवासी 50 वर्षीय कमलेश पुत्र मद्दू नामक किसान बुधवार रात्रि खेत की रखवाली करने गया था। जहां जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। गुरुवार रात्रि इलाज में सुधार ने होने पर उसे झांसी रिफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने शुक्रवार समय 12: 30 बजे शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।