स्थानीय ग्राम बामला में जलझूलनी एकादशी के अवसर पर बुधवार को देव विमानों की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। पहले सभी देव विमान बड़े गोपाल जी मंदिर पर इकट्ठा हुए। फिर वहां से डीजे के साथ पुराना बाजार मुख्य सड़क मार्ग होते हुए दूधली तालाब किनारे पहुंचे। दूधली तालाब पर जलवा पूजन एवं महाआरती कर प्रसाद वितरित किया गया।