अल्मोड़ा में रविवार को उत्तराखंड क्रांति दल का जिला अधिवेशन आयोजित हुआ। अधिवेशन में गैरसैंण को उत्तराखंड की स्थाई राजधानी बनाने समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई। वहीं, दल की नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। जिसमें दिनेश जोशी को पुनः दल का जिलाध्यक्ष और मोहित साह को महानगर अध्यक्ष चुना गया।वक्ताओं ने कहा कि अब तक गैरसैंण को स्थाई राजधानी नहीं बनाया जा सका है।