भाड़ोती कस्बे के समीप चांदणोली गांव में स्थित छोटा बांध के नाम से प्रसिद्ध बांध की पिछले दो दिनों से चादर चल रही है। रविवार सुबह मूसलाधार बारिश के कारण बांध में पानी की आवक तेज हो गई। जिससे बांध का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और टूट गया बांध का हिस्सा टूटने से प्रशासन का हाथ पाव फूल गए। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने तत्परता दिखाते पानी का कटाव रोका गया।