कौशाम्बी जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही और झोलाछाप डॉक्टरों की मनमानी ने एक महिला की जान ले ली। करारी थाना क्षेत्र के ग्राम कबरहा निवासी हरिश्चन्द्र लोधी की पत्नी कौशिल्या देवी (उम्र लगभग 35 वर्ष) की मौत कथित रूप से एक गलत ऑपरेशन के कारण हो गई। पीड़ित हरिश्चन्द्र ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि गलत ऑपरेशन से उनकी पत्नी की मौत हुई है।