बांसजोर खममनटाड़ चेक पोस्ट पर वाहन जांच अभियान के दौरान बृहस्पतिवार को तस्करी के लिए ले जा रहे मादक पदार्थ गांजा पुलिस द्वारा बरामद किया गया है तथा गांजा सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, उक्त सफलता बांसजोर पुलिस को मिली जिसकी पुष्टि एस पी सिमडेगा द्वारा भी की गई, इससे लेकर बांसजोर थाना प्रभारी विनय कुमार से मोबाइल से बात की गई।