करछना क्षेत्र के कैथी गांव के रहने वाले दलित दिनेश कोटार्य ने गांव के ही भूमिधारी जमीन पर पड़ोस के कुछ लोगों द्वारा जबरन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। वायरल वीडियो में आरोप था कि पड़ोस के राजेंद्र प्रसाद जिसे भाजपा नेता होने का दावा करते हुए अवैध कब्जा करने की बात की गई थी। जांच करने पहुंचे एसीपी व राजस्व टीम।