मालीपुर महराजगंज प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को विद्यालय के बाहर से पानी भर कर लाना पड़ा। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें छात्राएं बाल्टी में पानी लाती हुई नजर आ रही हैं। स्कूल की छात्रा रितिका ने बताया कि जब उसे प्यास लगी तो शिक्षिका ने कहा कि पानी पीना है तो बाहर से लाकर पियो। अन्य छात्राओं ने भी बताया कि विद्यालय का पाइप खराब है।