धर्मशाला में मतदान केंद्रों के युक्तिकरण को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक उपायुक्त हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में हुई, बैठक में 15 विधानसभा क्षेत्रों से आए 208 प्रस्तावों पर चर्चा की गई, जिनमें नए मतदान केंद्र बनाने, मौजूदा केंद्रों का युक्तिकरण और भवन परिवर्तन शामिल था, सभी दलों ने सहमति जताई और प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग को भेजे जाएंगे।