सिवनी मालवा के खेड़ापति मंदिर से रविवार दोपहर 12 बजे चुनरी यात्रा निकाली गई। मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के बाद शुरू हुई यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए विजयासन धाम महुआढाना पहुंची, इस दौरान विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने चुनरी यात्रा का स्वागत किया।वही चुनरी यात्रा समिति के सदस्यों ने बताया कि यात्रा वर्षों से पारंपरिक रूप से आयोजित की जा रही है।