विगत कई दिनों से प्राइवेट एम्बूलेंस का शिविल अस्पताल मैंहर में जमावड़ा देखा जा रहा था।साथ ही प्राइवेट एम्बूलेंस के चालक भर्ती मरीजो से अधिक पैसा वसूल रहे थे।शिकायत मिलते ही मैंहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी पहुचे शिविल अस्पताल मैंहर,जहा उन्हों ने सबसे पहले अस्पताल की व्यबस्थाओ का जायजा लिया।इस दौरान उन्हों ने प्राइवेट एम्बूलेंस को लेकर रखी अपनी बात।