गंगा का जलस्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कम्पिल के गांव राईपुर चिनहटपुर के पास बाढ़ के पानी के तेज बहाव में 2 जगह सड़क कट गई है। राहगीरों का वाहनों से बदायूं आवागमन बन्द हो गया हैं। लोगों ने पैदल आवागमन के लिए एक अस्थाई पुलिया का निर्माण किया है। उससे आवागमन कर जान जोखिम में डाल रहे हैं। राहगीरों ने बताया कि आने जाने में दिक्कत हो रही।