जिले में कई मंदिरों से चोरी की घटनाएं हुईं हैं तो वहीं कुछ स्कूलों में चोरी और महिलाओं से छिनतई और घरों से चोरी के मामले सामने आए हैं। लगातार चोरी और छिनतई की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने गुरुवार को विधानसभा सत्र के दौरान इस मामले को उठाते हुए राज्य सरकार से मामले में संज्ञान लेने की मांग की।