कोदरला के पास ट्रक के पीछे से टकराई बाइक हादसे में दो बाइक सवार हुए घायल एक बाइक सवार पाली जिले के भीमाना के सरजू वाली निवासी दिनेश कुमार हुआ बाइक सहित मौके से फरार एक घायल मंसाराम पुत्र केसाराम को 108 एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए सरुपगंज अस्पतालपहुंचाया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया