सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जिरवाय, पीपलरावा, कुमारिया, बेराखेड़ी सहित कई गाँवों में इस बार सोयाबीन की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। किसान सुरेश मीणा, अर्जुन पटेल आदि ने सोमवार क़ो अपने खेत से दोपहर 2 बजे वीडियो और फोटो डाल कर बताया कि नीचेले खेतों में पानी भर जाने और बीमारी की चपेट में आने से सोयाबीन पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। अब मुवाजे की मांग की है।