जहानागंज थाने में तैनात उप निरीक्षक हेमंत कुमार यादव मय हमराह के साथ भुजही पुलिया पर थे कि मुखबिर की सूचना पर नहर सड़क के पास पहुंचकर के दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके पास से एक अदद रिंच एक अदद रबर डोरी एक अदद सूती बोरा 750 रुपए नगदी दो साइकिल बरामद किया गिरफ्तार अभियुक्त निरंजन राजभर पुत्र बाढूं राजभर, टाडी राजेश कुमार पुत्र स्व. शंभू मोहबललीपुर जहानागंज