CMO डॉ.रश्मि वर्मा के असंवेदनशील बयान पर शनिवार 2 बजे BJP युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। जिला मंत्री अमर पाठक के नेतृत्व में LBS चौराहे पर CMO का पुतला फूंका गया। प्रदर्शनकारियों ने “CMO हटाओ” और “CMO माफी मांगो” के नारे लगाए। मामला बिना रजिस्ट्रेशन नर्सिग होम मे दो नवजात की मौत से जुड़ा है, जिस पर CMO ने कथित तौर पर विवादित टिप्पणी की थी।