के नगर थाना क्षेत्र के के नगर चौक स्थित नागेश्वर स्वर्णकार के पुत्र संजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि दुकान बंद करके वह अपने आवास पूर्णिया चला गया था शनिवार की सुबह 10:00 बजे दुकान दुकान को खोल तो अंदर देखा सारा सामान बिखरा हुआ था और ऊपर हवा के लिए बने विंडो लेसन टूटा हुआ था दुकान में रख सोना चांदी तो बना हुआ सामान लगभग ₹200000 का चोरी कर लिया गया