वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र के सरायनंदन स्थित आशुतोष नगर कॉलोनी में मुख्य मार्ग का पूर्व में मेयर मृदुल जायसवाल ने किया शिलान्यास यह कार्य आशुतोष नगर कॉलोनी के मुख्य मार्ग राधिका फैशन शॉप से लेकर पंकज कुमार के आवास तक और श्री नटवीर बाबा मंदिर होते हुए गोल्डन स्कूल तक नाली और पटरी का कार्य होगा।