चाचौड़ा थाना के रतोधना गांव में 7 अगस्त 2025 को ऑनलाइन दुकान में चोरी हुई। फरियादी अरविंद अहिरवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। पूर्व में दो आरोपी अर्जुन मीना प्रताप मीना को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया था। 28 अगस्त को अंतिम आरोपी भोजराज मीना निवासी रतोधना को गिरफ्तार कर बैटरी इन्वर्टर बरामद कर 29 अगस्त को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा है।