आदिवासी समुदाय का प्रमुख लोकपर्व करमा बुधवार को जयनगर प्रखंड के विभिन्न गांवों में पूरे उत्साह और परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। देर रात तक गीत-संगीत और नृत्य का दौर चलता रहा। गांव-गांव में महिलाओं और युवतियों ने करम डाल की पूजा की। इसके बाद पारंपरिक ढोल- मादल और नगाड़े की थाप पर करमा गीत गाए गए और सामूहिक नृत्य कर उत्सव का आनंद लिया। युवाओं ने भी